31 दिसंबर को जलवा बिखेरेंगे झारखंड के लोक कलाकार

रामगढ़ के कैथा में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

111

रामगढ : नए साल के  स्वागत के लिए लोग बेताब है। शहरवासी अलग-अलग तरीके से नववर्ष का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्लब, होटल और इवेंट मेनेजमेंट कंपनी भी नए साल का धमाकेदार स्वागत करने के लिए तैयार हैं। 31 की शाम आयोजित होने वाली पार्टियों के लिए बुकिंग भी लगातार चल रहीं है।

धमाकेदार म्यूजिकल नाइट, लाजवाब व्यंजन, और आतिशबाजी से इस बार नए साल का स्वागत होनेवाला है। इसी क्रम में नववर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर कैथा फुटबॉल मैदान में 31 दिसंबर को आजसू पार्टी के तत्वावधान में 11 वीं राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।

आयोजन को लेकर  समिति के अध्यक्ष राजेश महतो ने बताया  आजसू पार्टी के शीर्ष निर्देश पर कैथा फुटबॉल मैदान में 31दिसंबर को राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है

आयोजन से संबंधित आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आयोजन समिति तत्परता से काम कर रही है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाज सेवी रौशनलाल चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा चौधरी, रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्री युगेश बेदिया उपाध्यक्ष श्री मनोज महतो, जिला परिषद सदस्य श्री धनेश्वर महतो, आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष श्री दिलीप दांगी, सचिव श्री लालचंद महतो सहित सम्मानित अतिथि शामिल होंगे।

कार्यक्रम में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से डांस प्रतिभागी शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे वहीं कार्यक्रम में झारखंड राज्य के  लोक कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे ।

कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में उत्सव का माहौल है।

 

 

यह भी पढ़ें – 1 जनवरी को खरसावां में शहीद दिवस कार्यक्रम