इतिहास में पहली बार भारतीय दल ने एशियन गेम्स में जीते 100 मेडल : राज्यपाल

147

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इतिहास में पहली बार भारतीय दल ने एशियन गेम्स में 100 मेडल जीते हैं। राज्यपाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से प्रत्येक देशवासी को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। राज्यपाल ने कहा कि एशियाई खेलों के महिला कंपाउंड आर्चर स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्वर्ण पदक जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए उन्होंने ज्योति को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। साथ ही एशियन गेम्स के कंपाउंड तीरंदाज प्रवीण ओजस देवताले और अभिषेक वर्मा ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर देशवासियों को गौरवान्वित किया। इस शानदार उपलब्धि के लिए राज्यपाल ने दोनों को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

 

ये भी पढ़ें : आकांक्षा कुमारी ने राष्ट्रीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल