आज से फिर सात जिलों में बारिश का अनुमान

इनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम शामिल हैं

83

कोलकाता: चैत्र माह की शुरुआत होते ही पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हुई है। उत्तर से दक्षिण की ओर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं। कुछ जगहों पर बर्फ भी गिरे। इसके बाद अब रविवार यानी आज से फिर दक्षिण बंगाल के 7 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सात और जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया और झाड़ग्राम शामिल हैं। इसके अलावा सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना दिखायी दे रही है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बंगाल में बुधवार तक बारिश जारी रहेगी। इसके बाद मौसम में कुछ सुधार हो सकता है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि मुख्य रूप से बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प के प्रवेश के कारण फिर से तूफान आने की संभावना है। उन लोगों ने बताया कि आगामी 30 मार्च को एक नया पश्चिमी तूफान अपना प्रभाव फैलाने की कोशिश करेगा।

यह तूफान धीरे-धीरे पूर्व की ओर बढ़ेगा। साथ ही राजस्थान से सटे इलाकों में भी चक्रवात के आने की उम्मीद लगायी जा रही है। हालांकि, शनिवार को कोलकाता या दक्षिण के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई है।

इसके साथ ही उत्तर बंगाल में भी जोरों की बारिश होगी। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।