भारत पर दबाव नहीं बना सकतीं विदेशी ताकतें : हसन महमूद 

बांग्लादेश के मंत्री ने भारत को बताया मजबूत राष्ट्र

102

कोलकता: बांग्लादेश के सूचना मंत्री हसन महमूद ने कहा है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा बनाकर विदेशी ताकतें, उनके देश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। बांग्लादेश के मंत्री ने कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कहा कि इन विदेशी ताकतों में भारत पर दबाव बनाने की ताकत नहीं है। बांग्लादेश में अगले साल जनवरी में होने वाले आम चुनाव संविधान के तय नियमों के अनुसार ही होंगे।

विदेशी ताकतें जो बांग्लादेश में मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठा रही हैं, वह हमारे देश पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। अमेरिका में भी नस्लीय हमले होते हैं। बांग्लादेश के सूचना मंत्री ने कहा है कि मानवाधिकारों के उल्लंघन का मुद्दा बनाकर विदेशी ताकतें, उनके देश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं। इन विदेशी ताकतों में भारत पर दबाव बनाने की ताकत नहीं है।

हसन महमूद ने कहा कि हमारे देश पर मानवाधिकार उल्लंघन के आरोप सही नहीं हैं। बांग्लादेश में मानवाधिकार के हालात, उन देशों से बेहतर हैं, जो हम पर आरोप लगा रहे हैं। विदेशी ताकतें जो बांग्लादेश में मानवाधिकारों को लेकर सवाल उठा रही हैं, वह हमारे देश पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही हैं। अमेरिका में भी नस्लीय हमले होते हैं।

अगर भारत में कोई मुद्दा बनता है तो इन विदेशी ताकतों में क्या सवाल उठाने की हिम्मत है? इसका जवाब है- नहीं, क्योंकि यह एक संप्रभु राष्ट्र का आंतरिक मामला है, लेकिन ये विदेशी ताकतें बांग्लादेश पर दबाव बनाने की कोशिश करती हैं क्योंकि बांग्लादेश भू-राजनीतिक स्तर पर बेहद अहम है।