Former Agniveers Reservation In BSF: पूर्व अग्निवीरों को BSF में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है

103

नई दिल्ली। पूर्व अग्निवीरों को बीएसएफ में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा इसकी घोषणा शुक्रवार को की गई । दरअसल, अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सरकार अलग-अलग कदम उठा रही है।

यह भी पढ़े : ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता 20वीं मंजिल से गिरें, हुई…

इसी कड़ी में अग्निपथ योजना को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) में वैकेंसी में पूर्व अग्निवीरों को छूट दी जाएगी। इसके लिए आयु सीमा में छूट के साथ 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की गई है। बता दें कि ये घोषणा 9 मार्च से लागू हो गई है।

क्या कहा गया है नोटिफिकेशन में?

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा कि पूर्व-अग्निवर्स के पहले बैच के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में पांच साल तक की छूट दी जाएगी, जबकि अन्य बैच के उम्मीदवारों के लिए यह सीमा तीन साल तक की दी जाएगी। इतना ही नहीं बल्कि नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि पूर्व अग्निवीरों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से छूट दी जाएगी।

गौरतलब है कि केंद्र ने पिछले साल 14 जून को सेना, नौसेना और वायु सेना में 17 से साढ़े 21 साल की उम्र के युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। ये एक चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित है। योजना के तहत भर्ती होने वालों को ‘अग्नीवीर’ के नाम से जाना जाएगा। चार साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद हर बैच से 25 प्रतिशत भर्तियों को रेगुलर सर्विस में परमानेंट कर दिया जाएगा। उस समय गृह मंत्रालय ने घोषणा की थी कि केंद्रीय अर्धसैनिक बल में 10 प्रतिशत वैकेंसी और असम राइफल्स में 75 प्रतिशत वैकेंसी अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।

अग्निपथ योजना के तहत जिन लोगों ने 21 साल की उम्र में आर्म्ड फोर्सेज ज्वाइन की हैं, उन्हें सेना या वायु सेना या नौसेना में चार साल की सेवा के बाद 30 साल की उम्र तक बीएसएफ में भर्ती किया जा सकता है। बता दें, केंद्र सरकार के इस फैसले से पूर्व-अग्नीवीरों को रिटायरमेंट की उम्र तक रोजगार के अवसर प्राप्त करने में मदद मिलेगी।