पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधानसभा पहुंचे

67

रांची : चंपई सोरेन आज झारखंड विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. सबसे पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे. विश्वास प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद वोटिंग होगी. चंपई सोरेन सरकार आज झारखंड विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. पहले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बहुमत साबित करने के लिए विश्वास प्रस्ताव लाएंगे. विश्वास प्रस्ताव पर वाद-विवाद के बाद वोटिंग होगी.

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी वोट करेंगे. ईडी कोर्ट ने उन्हें पहले ही इसकी अनुमति प्रदान कर दी है. विश्वास मत पर वोट देने के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक रविवार रात में ही विशेष विमान से हैदराबाद से रांची पहुंच गए. वही हम आपको बता दे कि फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए जेएमएम, कांग्रेस, आरजेडी और सीपीआई(एमएल) के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. साथ ही ईडी की टीम झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर विधानसभा पहुंच गई है.

हेमंत सोरेन फ्लोर टेस्ट के दौरान वोटिंग में भाग लेंगे. वही हम आपको बता दे कि हेमंत सोरेन से नाराज बताई जा रहीं उनकी भाभी सीता सोरेन विधानसभा पहुंच गई हैं. उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है. हम बहुमत साबित करेंगे. वही फ्लोर टेस्ट से पहले JMM विधायक और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हर कोई हमारी एकता देख सकता है. हम मजबूती से हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं. जनता बीजेपी के गंदे खेल को समझ चुकी है.

 

ये भी पढ़ें : चम्पई सोरेन सरकार की अग्निपरीक्षा आज