पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लोगों के साथ सुनी नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’

155

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के चुटिया स्थित साई कॉलोनी के श्री हनुमान मंदिर परिसर में विभिन्न लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ को सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में खेल, स्टार्टअप, कृषि समेत अन्य क्षेत्रों में समाज के लिए जो अच्छे काम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री उन अच्छे कामों को देश और दुनिया से अवगत करा रहे हैं, जिससे की देश और जनता प्रेरणा लें। इस दौरान उन्होंने आगामी 21 जून को विश्व योग दिवस को सफल बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में स्वस्थ रहना सबसे बड़ा धन है। प्राचीन समय से योग भारतीयों के जीवन का हिस्सा रहा है। मोदी जी ने विश्व में योग का प्रसार कराया। प्रधानमंत्री जी की अपील के अनुरूप सभी लोग योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ रहें। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद किया।

 

ये भी पढ़ें :  धनबाद में चोरों की बल्ले – बल्ले

 

‘मन की बात’ का यह 102 एपिसोड था :

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ का यह 102 एपिसोड था। इस दौरान उन्होंने बीते दिनों आए तूफान बिपरजॉय का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कच्छ के लोगों ने जिस हिम्मत से बिपरजॉय का सामना किया, वो तारीफ करने योग्य है। उसके साथ-साथ उन्होंने अपने संबोधन में इंदिरा सरकार के दौरान देश में लगाई गई इमरजेंसी को भी याद किया। वही मन की बात कार्यक्रम में इमरजेंसी को लेकर किए गए जिक्र पर रघुवर दास ने कहा कि इमरजेंसी किस सरकार ने लगाई थी, ये सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि हम 25 जून को कभी भुला नहीं सकते। यह वही काला दिन है जब हमारे देश पर इमरजेंसी थोपी गई थी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी को इसके बारे में बताएं ताकि फिर कभी कोई और देश पर इमरजेंसी थोपने की हिमाकत ना कर सके। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष सुजीत शर्मा, वरुण साहू, गुरविंदर सिंह सेठी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।