हेमंत सरकार पर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास

204

रांची : माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की चौहु और निंदा हो रही है। राज्य की तमाम राजनीति पार्टियां इस हत्या को लेकर सत्ता धारी हेमंत सरकार पर जुबानी वार कर रही है। तमाम राजनीतिक दल के नेता का कहना है की झारखण्ड में कानून व्यवस्था नाम की चीज ही नहीं है , यहाँ लोगो की हत्या रात के अंधियारे से लेकर दिन के उजाले में हो रही है. यहाँ आधी आबादी सुरक्षित नहीं है इनके साथ छेड़ छाड़ के अलावा बलात्कार जैसे जघन्य अपराध हो रहे है , बाजार जाती महिलाओ के चैन तक छीन लिए जा रहे है , हेमंत सरकार को घेरने की कड़ी में पूर्व ,मुख्यमंत्री रघुवर दास मृतक सुभाष मुंडा के परिजनों से शनिवार को मिलने पहुंचे और उन्होंने कहा की राज्य की दुर्दशा के लिए हेमंत सरकार दोषी है ,.उन्होंने साफ कहा राज्य में अराजकता का माहौल है ,ना राज्य की बेटी बहू ना ही राज्य का एक भी व्यक्ति सुरक्षित है। सत्ता पक्ष के संरक्षण में माफियाओं की समानांतर सरकार चल रही है इसीलिए किस मुँह से परिवार से मिलने आएंगे।

 

ये भी पढ़ें : शहीद कहलाने का मतलब