रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में पेश हुए। पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे। हेमंत सोरेन के पहुंचते ही कोर्ट परिसर में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। कोर्ट ने ईडी को हेमंत सोरेन की 5 दिन की रिमांड दी है। हालांकि ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड मांगी थी। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की इससे पहले 2 फरवरी को ईडी कोर्ट में पेश किया था उस वक्त भी उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेजा गया था। जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ईडी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद हेमंत ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा था। जिसके बाद 2 फरवरी को चंपाई सोरेन ने झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रुप में शपथ लिया है।
ये भी पढ़ें : पेपर लीक मामले में छात्रों पर हो रहा एक्शन