TMC vs TMC : जिला कमेटी का गठन पर भड़के पूर्व मंत्री

92

मालदा : मालदा में 132 सदस्यों के साथ तृणमूल जिला कमेटी का गठन किया गया है। इसे लेकर कृष्णेंदु नारायण चौधरी ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ विस्फोटक बयान दिया है। हालांकि कमेटी में उनकी पत्नी काकली चौधरी और वह स्वयं भी शामिल हैं। राज्य के पूर्व मंत्री कृष्णेंदु ने कहा कि जो लोग पदाधिकारी बनकर आए हैं, वे राजनीतिक हस्तियां नहीं हैं। इतने साल हो गए, उन्होंने उन्हें कभी चुनाव के दौरान रैलियों में चलते हुए, पार्टी के नारे लगाते, पर्चियां देते या पोस्टर चिपकाते नहीं देखा है। ऐसे लोगों को जिला कमेटी का महासचिव बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जो गांव का कोई काम नहीं करते हैं, उन्हें जिला कमेटी का सदस्य बनाया गया है। कृष्णेंदु ने कहा कि कोलकाता के नेताओं ने कमेटी की समीक्षा नहीं की है।

इसे लेकर : Amartya Sen : विश्वभारती ने अमर्त्य सेन को दिया जमीन खाली करने के लिये 15 दिनों का समय

इस लेकर रहीम ने कृष्णेंदु के बयान का जिक्र किए बगैर कहा कि कुछ लोग हैं जो इसका विरोध करेंगे। अगर वे विरोध नहीं कर सकते तो वे रात को अच्छी नींद नहीं ले सकते। इस जिला कमेटी को तृणमूल बूथ से सभी जिला स्तरीय नेताओं ने सम्मानित किया ह। यह कमेटी सभी से चर्चा करने के बाद तय किया गया है।