डकैती की योजना से एकत्र हुए चार गिरफ्तार

75

मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा थाना के सरितला इलाके में शुक्रवार आधी रात को पुलिस ने बेहतरीन प्लानिंग के तहत चार डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार रात उन्हें सूचना मिली कि हरिहरपाड़ा के सरितला मैदान में छह से सात बदमाश डकैती के योजना से एकत्र हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने रात के समय पाट के खेत में छापा मारा। आरोपियों ने उन्हें देखकर भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों कि पहचान मतिरुल शेख, सलाम शेख, अमजद मंडल और जैनुद्दीन शेख के रूप में हुई है।

इसे भी पढ़ें :  रामनवमी पर हिंसा मामले की एनआईए करेगी जांच

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पास से चाकू, रॉड आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने हरिहरपाड़ा थाना क्षेत्र में लूटपाट कुछ घटनाओं की जांच के दौरान कुछ अहम जानकारियां हासिल की है। उन्हें पता चला कि लूटपाट करने वाले दो गिरोह काफी सक्रिय हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। मुर्शिदाबाद के पुलिस जिला अधीक्षक सुरिंदर सिंह ने कहा कि “जिला पुलिस किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के लिए पर्याप्त सक्रिय है। आरोपियों से पूछताछ कर और जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।