वित्त मंत्री के करीबी चार कांग्रेसी पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ बयानबाजी पड़ा महंगा
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा पर चार कांग्रेसियों को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है । पार्टी ने पूर्व प्रवक्ता आलोक दुबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव , डॉ0 राजेश गुप्ता उर्फ छोटू और साधु शरण गोप को प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी के आरोप में निलंबित कर दिया है । यह जानकारी प्रवक्ता राजीव रंजन ने दी है।
पार्टी में गुटबाजी हावी
चारों निलंबित कांग्रेसी वित्त मंत्री रामेश्वर उरावं के काफी करीबी माने जाते हैं । आलोक दुबे तो रामेश्वर उरावं के अध्यक्ष के कार्यकाल में प्रदेश प्रवक्ता थे । हाल ही में चारों नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की गोद में बैठ कर पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए हैं, जिसके बाद चारों नेताओं को पार्टी कारण बताओ नोटिस जारी किया था, लेकिन चारों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया था, जिसके बाद पार्टी के अनुशासन समिति ने निलंबन की अनुशासन कर दी. पार्टी के इस कार्रवाई के बाद प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी अब खुल कर सामने आ गया है, चूंकि चारों निलंबित कांग्रेस वित्त मंत्री के चहेते माने जाते हैं, लिहाजा इसका चुनाव में असर देखने को मिल सकता है ।
यह भी पढ़ें — झारखंड में सरकार से विवादों में रहे राज्यपाल रमेश बैस