झामुमो नेता अंतु तिर्की समेत चार लोगों को भेजा गया ईडी की रिमांड पर

56

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े 8.46 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा मामले में बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजे गए जेएमएम नेता अंतू तिर्की, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह, मोहम्मद इरसाद और प्रियरंजन सहाय की रिमांड पर दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो गई. ईडी को इन चारों से पूछताछ के लिए 5 दिनों की अनुमति मिली. ईडी ने इन चारों आरोपी से पूछताछ के लिए अदालत से 7 दिनों की रिमांड देने का का आग्रह किया है. रिमांड पर लिए गए फर्जी दस्तावेज बनाने के मास्टर माइंड मोहमद सदाम हुसैन से पूछताछ के सुधार पर ईडी ने बीते मंगलवार को जेएमएम नेता अंतू तिकी, जमीन कारोबारी बिपिन सिंह समेत 4 लोगों के ठिकाने पर छापामारी की थी. मोहम्मद सदाम हुसैन और अफसर अली अभी हंडी की रिमांड पर है. ईडी ने इन्हें 8.46 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में इंडी में पोडक्शन रिमांड पर लिया था. मामले में अबतक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, भानु प्रताप प्रसाद समेत 5 को चार्जशिटेट आरोपी बनाया गया है. अबतक लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

 

ये भी पढ़ें : Weather Update: झारखंड में लू का अलर्ट, अगले तीन दिनों तक गर्मी का कहर