कोलकाताः विधाननगर में बंगाल के आईएएस अफसर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों से ऑनलाइन फ्रॉड करने के आरोप में विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट खोल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। आरोपी का नाम बिलाल है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ने आईएएस अधिकारी, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओएसडी और सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय और जल शिकायत प्रकोष्ठ अल्पसंख्यक विकास पीबी सलीम के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और फोटोग्राफी का इस्तेमाल किया था।
इसे भी पढ़ेंः रांची के हाई सिक्योरिटी जोन होटल रेडिसन ब्लू के पास चाकूबाजी
उसने लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। शनिवार को उसको विधाननगर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी ने अपने करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों से ऑनलाइन ठगी की थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद
संबंधित आईएएस अधिकारी ने विधाननगर साइबर थाने में 9 सितम्बर को एक लिखित शिकायत दर्ज की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिसिया छानबीन से पता चला कि यह लोकेशन उत्तर प्रदेश का है।
उस आईडी को बिलाल नामक एक युवक चला रहा है। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पूछताछ हो रही है।