कॉपरेटिव सोसाइटी में 2 करोड़ रुपये की हेराफेरी! मैनेजर समेत कैशियर गिरफ्तार

96

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा संचालित कॉपरेटिव सोसाइटी के प्रबंधक और कैशियर को करोड़ों रुपयों की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ‘डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफ कोऑपरेटिव सोसाइटीज’ ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। हुगली ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि लिखित शिकायत के आधार पर कॉपरेटिव सोसाइटी के मैनेजर सुखेंदु दास और कैशियर कौशिक अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपियों पर कॉपरेटिव सोसाइटी से 2 करोड़ 29 लाख रुपये का गबन करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार सिंगूर के गोपालनगर ग्राम पंचायत क्षेत्र के खासेरचक चकगोबिंद कॉपरेटिव सोसाइटी से ग्राहक लंबे समय से जमा किए गए पैसे नहीं मिलने की शिकायत कर रहे थे। पैसे नहीं मिलने की घटना को लेकर गोपालनगर इलाके के लोग काफी नाराज थे। इसे लेकर वामपंथी किसान संगठन गरीब लोगों को पैसा लौटाने की मांग को लेकर लगतार आंदोलन कर रहे थे। कुछ दिनों पहले हुगली से सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी प्रदर्शन कर रहे ग्राहकों से मुलाकात की थी।