Cyber Fraud : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपये गबन करने व्यक्ति गिरफ्तार

119

बर्दवान : राज्य सहित जिला में ऑनलाइन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले धड़ल्ले से बढ़ रहे हैं। हाल ही में पूर्व बर्दवान के जमालपुर में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। मोबाइल टावर लगाने के नाम पर जमालपुर का एक व्यक्ति जालसाजों के झांसे में आ गया और 6 लाख 73 हजार रुपये गंवा बैठा। इसके बाद पीड़ित ने जमालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जालसाज को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी से अनुसार आरोपी का नाम अमिताभ बंद्योपाध्याय है। वह उत्तर 24 परगना के बिराटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे गिरोह के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें : Drowned : गंगा में स्नान करने के दौरान युवक नदी में डूबा

उल्लेखनीय है कि पूर्व बर्दवान के जमालपुर के रेसलतपुर इलाके का रहने वाले हैदर अली को पिछले साल आरोपी अमिताभ ने फोन किया और मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव दिया। आरोप है कि अमिताभ ने कई चरणों में ऑनलाइन माध्यम से 6 लाख 73 हजार रुपये लिए। हैदर अली ने ठगी का एहसास करने के बाद उसने पिछले साल सितंबर में जमालपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद जमालपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। इसके बाद अमिताभ को नोटिस भेजा गया और जमालपुर थाना में पेश होने को कहा गया। शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आरोपी जमालपुर थाना पहुंचा और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। लंबी पूछताछ के बाद रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि पुलिस ने जांच के उद्देश्य से आरोपी को में सात दिनों के लिये अपनी हिरासत में लेने के लिये अदालत से आवेदन किया था जहां जज ने आरोपी को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।