कूचबिहार: पंचायत बोर्ड के गठन से पहले भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर के सामने से ताजा बम बरामद किये गये हैं। उक्त घटना कूचबिहार के बक्सिरहाट इलाके की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार सुबह भाजपा मंडल संख्या 32 के अध्यक्ष दुर्गा आचार्य के घर के सामने दो बम पड़े मिले। उन्होंने बताया कि सुबह घर से निकलते समय देखा कि एक नीली प्लास्टिक पड़ी है। बीजेपी नेता ने हाथ से प्लास्टिक हटाया तो उन्होंने देखा की दो बम पड़े हैं। इसके लिये उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है। वहीं, बम के बरामद होने से इलाके में दहशत का माहौल है।
हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में बीजेपी ने 13 में से 10 सीटें जीतीं। केवल 3 सीटें ही तृणमूल को मिले हैं। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त को शालबाड़ी 2 क्षेत्र में बीजेपी बोर्ड का गठन करने जा रही है। उसके कुछ दिनों पहले ही बीजेपी नेता के घर से दो ताजा बम बरामद होने से इलाके में तनाव फैल गया है। हालांकि, बक्सिरहाट थाना पुलिस ने दो ताजा बम को निष्क्रिय करने के लिये बम निरोधक दस्ते से संपर्क किया। इस घटना को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि मैं सुबह घर से निकला और देखा कि प्लास्टिक पड़ा हुआ है। मैं देखने गया तो पता चला की उस में बम है। मैं बाल-बाल बचा। यह तृणमूल के लोगों का काम है।
वहीं, एक स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा कि पंचायत चुनाव से पहले ही उन्होंने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। हमारे कार्यकर्ताओं को घर पर भी धमकाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ताओं के घर के सामने बम रखकर राजनीति की जा रही है। इस संबंध में तृणमूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।