फिलिस्तीन-इजरायल के युद्ध में लगा पूर्णविराम

120

फिलिस्तीन : फिलिस्तीन और इजरायल ने पांच दिनों के युद्ध के बाद सीजफायर का ऐलान किया है। बता दें कि शनिवार रात 10 बजे से इसे लागू किया गया है। इसकी जानकारी द टाइम्स ऑफ इजराइल ने दी है। बताया जा रहा है कि मिस्र के हस्तक्षेप के बाद से दोनों पक्षों ने युद्धविराम की घोषणा की है। बता दें कि दोनों देशों के बीच पिछले पांच दिनों से जंग हो रही थी। बताया जा रहा है कि इस्लामिक जिहाद ने कुछ ही घटों में इरायल पर 800 से अधिक रॉकेट दाग दिए थे। पांच दिनों के संघर्ष के दौरान इस्लामिक जिहाद ने कई रॉकेट दागे जिसके जवाब में इजराइली सेना ने गाजा पट्टी के अंदरुनी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया। बता दें कि इजरायल ने इस्लामिक जिहाद के 130 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है।

उल्लेखनीय है कि इजरायली सेना ने मंगलवार को फिलिस्तीन पर एयर स्ट्राइक कि दिया था जिसमें इस्लामिक जिहाद के तीन कमांडर मार गए थे। वहीं शनिवार को भी इजरायली सेना ने इस्लामिक जिहाद के कमांडर मोहम्मद अबू अल अता के घर पर गोलीबारी की। इसके अलावा कई अन्य ठिकानों पर रॉकेट दागे गये। बताया जा रहा है कि जंग में अब तक 33 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें से 13 नागरिक हैं।

इसे भी पढ़ें : केन्या में संदिग्ध कब्र से 22 शव बरामद

वहीं इस्लामिक जिहाद के हमलों के बाद से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिलिस्तीनी चरमपंथियों ने अगर इजरायल पर हमला करने की कोशिश की तो उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमला करने वालों को हम खत्म कर दिया जायेगा। इसके बाद इजरायली पीएम ने कहा कि देश जंग के हालात से गुजर रहा है।