दिल्ली : दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है और यह हम सब देशवाशियों के लिए गर्व की बात है। वहीं हम आपको बता दे कि इस सम्मेलन के चलते रेल सेवा प्रभावित हुई है। समिट की वजह से आठ सितंबर से 11 सितंबर तक रेलवे की करीब 300 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। सोनीपत से दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनों को 9 व 10 सितंबर को रद्द किया गया है। बहादुरगढ़ से दिल्ली जाने वाली 24 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, इनमें से 18 गाड़ियां अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। इसी प्रकार दिल्ली से करनाल के रास्ते अंबाला को आने-जाने वाली करीब 12 ट्रेनें बाधित रहेंगी। हरियाणा से दिल्ली की ओर जाने वाली 126 ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अलावा हरियाणा से दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज की दर्जनों बसों को रद्द किया गया है तथा कईयों का रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने आठ सितंबर से लेकर 11 सितंबर तक रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची जारी की है। दरअसल, G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्कूल, कॉलेज, मॉल सहित कुछ मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़ ना हो, इसके लिए भी इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी इन दिनों नई दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार ट्रेन से संबंधित अपडेट जरूर चेक कर लें। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल पर आने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। बता दे कि
8 सितंबर को-
14085 हरियाणा एक्सप्रेस
14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
9 सितंबर को-
04041 फरुखनगर स्पेशल
04042 फरुखनगर स्पेशल
04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04435 मेरठ रेवाड़ी स्पेशल
04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
14085 हरियाणा एक्सप्रेस
14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
14086 हरियाणा एक्सप्रेस
14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
14029 श्रीगंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस
10 सितंबर को-
04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
04435 रेवाड़ी मेरठ स्पेशल
04499 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04500 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
14029 श्रीगंगानगर दिल्ली
14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
14085 हरियाणा एक्सप्रेस
14086 हरियाणा एक्सप्रेस
14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
11 सितंबर को
14086 हरियाणा एक्सप्रेस
04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
ये भी पढ़ें : पिता बने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज…