सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता ने अस्पताल में तोड़ा दम

126

कूचबिहार : खपईडांगा में हुए दुष्कर्म के पीड़िता की अस्पताल में मौत हो गई। बुधवार सुबह नाबालिग की निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। आरोप है कि कुछ दिनों पहले पांच युवकों पर लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म किया था। इस घटना में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस घटना के बाद से राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। बीजेपी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुई है। मंगलवार को बीजेपी नेता राहुल सिन्हा नाबालिग पीड़िता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे।

जिला तृणमूल अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने पीड़िता की मौत पर कहा कि वह सात-आठ दिनों से संघर्ष कर रही थी। हम उनकी मौत से दुखी हैं। मैं दोषियों के लिए कड़ी सजा चाहता हूं। इसके अलावा उन्होंने इस घटना के लिये बीजेपी-सीपीएम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राहुल सिन्हा कल घूम गए हैं लेकिन क्या उन्होंने पहले लड़की खबर रखी? लड़की अब नहीं रही। मैं राजनीति नहीं लाना चाहता था लेकिन ये तो कहना ही पड़ेगा। तृणमूल नेता ने आरोप लगाया कि पीड़िता के चचेरे भाई ने इस साल पंचायत चुनाव में तृणमूल पार्टी के लिये जीत हासिल की थी और जिन लोगों ने ये अपराध किया है वो इलाकेके बीजेपी-सीपीएम हैं। वहीं मृतका के चाचा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। मैं दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करता हूं।

हालांकि, बीजेपी या सीपीएम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। गौरतलब है कि पिछले मंगलवार (18 जुलाई) को नौवीं कक्षा की एक छात्रा बीमारी के कारण स्कूल से छुट्टी लेकर घर लौट रही थी। आरोप है कि इलाके के पांच युवकों ने उसे रास्ते से अगवा कर लिया। उसे दो दिन तक हिरासत में रखा और लगातार दुष्कर्म किया। बाद में एक स्थानीय निवासी के माध्यम से नाबालिग को ढूंढ निकाला गया। उसे तुरंत एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे संघर्ष के बाद बुधवार को उसकी मौत हो गई।