Gangs of Wasseypur : गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर फायरिंग

616

धनबाद : अनुराग कश्यप की दो-भाग की गाथा से प्रसिद्ध हुआ यह शहर वास्तव में उतना ही भीषण है जितना फिल्म में है. इस बार रियल गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल को गोली लगी है. आपको बता दे कि गैंगेस्टर फहीम खान पर ही गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 बनी थी. बदन पर चेक शर्ट और महंगी जींस, आंखों पर ब्रांडेड चश्मा, हाथों में रिवाल्वर और जुबां पर फिल्मी डायलॉग गैंग्स ऑफ वासेपुर-2 में कुछ इसी अंदाज में नजर आया है फहीम खान का किरदार निभाते हुए फैजल खान. फिल्मी फैजल खान दरअसल वासेपुर का गैंगस्टर फहीम खान का ही रोल किये है जिसकी 90 के दशक में वासेपुर सहित पूरे धनबाद में तूती बोलती थी. बता दे कि धनबाद जिले में एक बार फिर से गोलीबारी की घटना घटी है. मिली जानकारी के अनुसार वासेपुर आरा मोड़ मंदिर के समीप अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. जिसमें फहीम खान के बेटे इकबाल खान और ढोलू को गोली लगी है. दोनों को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें ढोलू की मौत हो गई है. घटना के बाद से हमलावर फरार हैं.

 

ये भी पढ़ें : IAS छवि रंजन आज दूसरी बार ED ऑफिस पहुंचे

 

फहीम खान के पुत्र इकबाल खान पर गोलीबारी

बताया जा रहा है कि हमलावर द्वारा फायरिंग के बाद आरा मोड़ के समीप लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इकबाल के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए. समर्थकों के द्वारा जिले के निजी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया. धीरे-धीर पूरी भीड़ असर्फी अस्पताल में जुट गई. लोगों में काफी आक्रोश दिखा. इलाज को लेकर परिजन बीच बीच में हंगामा करते रहे. इस दौरान सूचना मिली कि ढोलू की मौत हो गई है. इसके बाद इकबाल के समर्थकों का आक्रोश बढ़ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटना स्थल पहुंची. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फूटेज की पुलिस खंगाल रही है ताकि अपराधियों का कोई सुराग मिल सके. गौरतलब है कि फहीम खाने के भांजे सह छोटे सरकार के नाम से धनबाद में कुख्यात प्रिंस खान से हमेशा इकबाल और उसके परिवार के बीच जुबानी जंग छिड़ते रही है. कई बार दोनों की ओर से एक दूसरे को धमकी भी दी जाती रही है. फहीम खान के जेल जाने के बाद से प्रिंस वासेपुर में अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर पिछले दिनों कई हत्याएं भी करा चुका है. जिसकी जिम्मेदारी भी प्रिंस ने कबूली है.वासेपुर के बाहर भी धनबाद शहर में आतंक फैलाने को लेकर कई बार गोलीबारी और हत्या जैसे जुर्म को अंजाम देते आया है. प्रिंस की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर पुलिस पर भी कई तरह के सवाल पूर्व में उठ चुके है. प्रिंस भी लगातार पुलिस को चुनौती देता आया है. हर बार वीडियो जारी कर वह अपनी धमक दिखाता रहा है. प्रिंस खान और फहीम खान के बीच वर्चस्व की लड़ाई के कारण हमेशा दोनों के बीच हमेशा झड़प होती रही है. ऐसे धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने एक बार कहा था कि प्रिंस को खाने के लिए पैसा नहीं है, एसएसपी के इसी बात के बाद उसने अपना वीडियो जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी.