गैंगस्टर अमन साहू का शूटर दिगंबर प्रजापति चढ़ा ATS के हत्थे

178

रांची : झारखंड एटीएस एक्शन मोड में है एक के बाद एक अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज रही है। राज्य में संगठित आपराधिक गिरोह के खिलाफ एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी दौरान एटीएस और चाईबासा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य शूटर दिगंबर प्रजापति उर्फ डेंगू को गिरफ्तार किया है। आपको बता दे कोयला कारोबारी रंजीत गुप्ता पर फायरिंग केस में दिगंबर का नाम सामने आया था। वारदात को अंजाम देने के बाद वह चाईबासा में छिपकर बैठा था। गुप्त सूचना के आधार पर अमन साहू गिरोह के सक्रिय सदस्य दिगंबर प्रजापति को ATS ने उसे धर से दबोचा है। दिगंबर के पास से एटीएस ने एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि कई गंभीर कांडों में दिगंबर प्रजापति नामजद और वांछित आरोपी है। दिगंबर प्रजापति अपराधी गैंगस्टर अमन साहू के इशारे पर कारोबारियों अन्य व्यापारियों से लेवी रंगदारी एवं वेबसाइट पर गोली चलाने का काम करता था। आरोपी अपराधी दिगंबर प्रजापति का अपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। बताते चलें कि एटीएस ने गैंगस्टर अमन साहू गैंग पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। विगत कई दिनों से उसके कई गुर्गे को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

 

ये भी पढ़ें : Highcourt ने पूछा – डायन बिसाही रोकने को सरकार ने क्या कदम उठाए?