दुबई से भारत लाया गया गैंगस्टर विकास लगरपुरिया  

हरियाणा पुलिस को सौंपी गई विकास लगरपुरिया की कस्टडी

216

नई दिल्ली ।  भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को बुधवार देर रात दुबई से भारत लाया गया है। बता दें कि उसे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा गया। इसके यहां उसकी कस्टडी को लेकर गुरुवार यानी 15 दिसंबर की सुबह तक दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के बीच रस्साकशी चलती रही आखिर उसकी कस्टडी किसे मिलेगी। आखिरकार हरियाणा पुलिस को उसकी कस्टडी सौंपी गई है।

यह भी पढ़े : बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के हाथों होगा 28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार उद्घाटन

गौरतलब है कि विकास लगरपुरिया पर दिल्ली और हरियाणा में कई मुकदमें दर्ज हैं। गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल के पास एक फ्लैट से कई करोड़ की नकदी के चोरी में वह मुख्य आरोपी भी है तो वहीं दिल्ली में भी उसपर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। भारत में सजा से बचने के लिए वह दुबई भाग गया था।

बता दें कि आरोपी फर्जी पासपोर्ट से दुबई भागा था, जिसके कारण वहां एयरपोर्ट पर ही धर लिया गया था। जानकारी के मुताबिक उसने हरियाणा से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विकास लगरपुरिया की लुकआउट सर्कुलर जारी कर रखी थी। जिकले कारण विकास लगरपुरिया दुबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया।

वह बीते 7 सालों से फरार चल रहा था और इसी दौरान वह दुबई पहुंच गया था। 2021 में गुरुग्राम में हुई करोड़ों रुपए की चोरी के मामले में विकास लगरपुरिया का नाम सामने आया। यही नहीं उसके खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। चोरी के इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल का एक एएसआई भी गिरफ्तार किया गया था, जिसकी गिरफ्तारी गुरुग्राम पुलिस ने की थी।

विकास हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित लगरपुर गांव का रहने वाला है। जब उसने गुनाह की दुनिया में कदम रखा तब उसका नाम विकास लगरपुरिया पड़ गया। दिल्ली यूनीवर्सिटी के तहत आने वाले रामलाल आनंद कॉलेज से वह ग्रेजुएशन कर रहा था लेकिन फेल होने के बाद में पढ़ाई छोड़ दी थी और अपराध की दुनिया में उतर गया ।