गढ़वा : एसपी दीपक पाण्डेय ने गुरुवार को गढ़वा व्यवहार न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट इंट्रेन्स और कोर्ट के अंदर मौजूद जवानों की वस्तु स्थिति को लेकर जवानों से पूछताछ की. वहीं जायजा लेने के क्रम में न्यायलय परिसर में सुरक्षा में लगे जवानों से स्थिति की जानकारी ली. इसके अलावा उन्होंने जवानों से मुस्तैद रहने को कहा. जिससे कि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें : पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर अपराधी, कैश बैक दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी