कोडरमा : रविवार की दोपहर कोडरमा थाना अंतर्गत घाटी स्थित जमसोती नाला के पास गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर में गैस टैंकर केबिन में अचानक आग लग गयी और चालक की जलकर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गैस टैंकर बिहार से खाली करके कोडरमा की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान कोडरमा घाटी में जमसोती नाला के पास कोडरमा की तरफ से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गयी।
घटना के बाद गैस टैंकर के केबिन में अचानक आग लग गयी और चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। गैस टैंकर का केबिन जलने से वहां अफरा-तफरी मच गयी,
वहीं रांची पटना रोड एक घंटे तक जाम रहा। इसकी सूचना दमकल को मिलने के बाद दमकल ने पहुंचकर आग को काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हुई ।
वहीं दूसरी घटना दिन के 11 बजे कोडरमा घाटी स्थित 9वां माइल के पास कोयला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और 2 लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान इंद्रजीत सिंह (उम्र 29 वर्ष पिता यशवंत सिंह, ग्राम तरनतारन पंजाब) और बृजेश यादव (उम्र 27 वर्ष, पिता देवराज यादव, बलुवाही यूपी) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार ट्रक में धनबाद से कोयला लोड करके बिहार की तरफ जा रहे थे, कोडरमा घाटी में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी सूचना पीसीआर को मिलने के बाद घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें – कोयला कारोबारी की गोली मारकर हत्या