एक ही एजेंसी को बार-बार काम मिलना विश्वविद्यालय की मिलीभगत है :- छात्र संघ

264

 

सूत्रकार, संतोष वर्मा

चाइबासा : विश्वविद्यालय में एक ही सुपरस्टार एजेंसी (आउटसोर्सिंग ) को काम मिल रहा है छात्र संघ ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि बार-बार एक ही सुपरस्टार एजेंसी को काम मिलना काफी चिंता का विषय है इससे पूर्व में ही विश्वविद्यालय को इस एजेंसी के माध्यम से हो रही लापरवाही एवं मानदेय में कमी को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था परंतु फिर से इस एजेंसी को काम मिलना लगता है विश्वविद्यालय का मिलीभगत है ।

 

सुबोध महाकुड़ सचिव छात्र संघ कोल्हान विश्वविद्यालय

 

इस एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले तमाम सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्वीपर आदि का प्रतिमाह मानदेय तय आधारित पर नहीं दिया जाता है ।काम से हटा देने के डर से एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले कर्मचारी इसकी शिकायत नहीं करते हैं और इसका फायदा एजेंसी मनमानी तरीके से करता है।छात्र संघ विरोध जताने के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराते हुए प्रतिमाह उचित मानदेय एवं सही समय पर दिलाने का मांग करता है।अन्यथा छात्र संघ चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़, पी.जी विभाग छात्र संघ अध्यक्ष सनातन पिंगुआ,राज राउत, विरू गागराई, वीर सिंह बालमुचू आदि उपस्थित थे।

 

ये भी पढ़ें : स्वास्थ्य मेला में इलाज के साथ योजना की जानकारी भी लें : निरल पुरती