गृह मंत्री अमित शाह से मिले गुलाम नबी आजाद

अमित शाह ने मुद्दा सुलझाने का दिया आश्वासन

99

कश्मीर : जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संग बैठक की। बैठक की जानकारी आजाद ने ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैंने केंद्रीय गृह मंत्री के सामने जम्मू-कश्मीर में चल रही एंटी-एंक्रोचमेंट ड्राइव का मुद्दा उठाया है।

आजाद ने ट्वीट कर कहा कि मैंने गृह मंत्री के सामने आम लोगों के बीच फैली अशांति और अनिश्चितता के बारे में अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कश्मीर में लोगों की संपत्तियों को खाली करने को कहा जा रहा है। इसमें वे लोग शामिल है जिनकी संपत्तियों को मान्यता प्राप्त है। पिछले कुछ दशकों से छोटी-छोटी जमीनों पर घरों का निर्माण करने वाले अधिकांश लोग प्रवासी हैं और ज्यादातर उग्रवाद के शिकार हैं। गृह मंत्री ने आजाद को आश्वासन देते हुए कहा है कि मकान बनाने वाले छोटे भूमि धारकों को छुआ नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे जोफ्रा ऑर्चर

आपको बताते चलें कि हाल ही में जम्मू डिवीजन के विभिन्न जिलों में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लगभग 23,000 हेक्टेयर राज्य और ‘कचराई’ भूमि को वापस लिया गया है। 13,793 हेक्टेयर भूमि का बड़ा हिस्सा राजौरी में अतिक्रमणकारियों से वापस लिया गया है । हाल हीं में घाटी में नया भूमि अनुदान नियम-2022 लागू किया गया। इसके अनुसार, आवासीय पट्टेदारों को छोड़कर सभी मौजूदा पट्टेदारों को वो जमीन वापस सरकार को सौंपनी होगी जो पट्टे पर ली गई थी।