गिरिडीह : जिले की ताराटांड़ थाना पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपित को दबोचा है। इस दौरान एक अन्य अपराधी इमरान अंसारी फरार होने में सफल रहा। यह जानकारी मंगलवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ बिनोद रवानी, डीएसपी 2 कोशर अली और ताराटांड थाना प्रभारी प्रदीप महतो ने पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शहादत अंसारी अहिल्यापुर थाना इलाके के जामजोरी गांव का रहने वाला है। वह साथी इमरान अंसारी के साथ गिरिडीह धनबाद के बड़कीटांड जंगल में छिपकर किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शहादत अंसारी को गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस उसके फरार साथी इमरान को भी दबोचने में जुटी हुई हैं।
ये भी पढ़ें : खूंटी में नहीं हुआ राहुल गांधी का रोड-शो, सड़कों पर गाजे-बाजे से साथ इंतजार करते रहे समर्थक