गिरिडीह जिला टास्क फोर्स की टीम ने की छापेमारी, मिला 10 टन कोयला

178

गिरिडीह : गिरिडीह जिला टास्क फोर्स की टीम के द्वारा आज सुबह अवैध कारोबार के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। यह अभियान मुफस्सिल थाना, बेंगाबाद थाना, ताराटांड़ थाना इलाके में सुबह 4 बजे से की गई. इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से बालू लदे 4 ट्रैक्टर, लगभग 10 टन कोयला, कोयला लदी बाइक और एक क्वार्ज़ पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद तस्करों में हड़कंप मच गया। इस बाबत डीएमओ सतीश नायक और एसडीपीओ अनिल सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिला टास्क फोर्स की टीम के द्वारा बेंगाबाद, ताराटांड और मुफस्सिल थाना के इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान चार बालू लदा ट्रैक्टर, लगभग 10 टन कोयला, कोयला लदी बाइक बाइक और एक क्वार्ट्ज़ पत्थर लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है, सभी वाहनों को थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें :  Jharkhand Highcourt के सामने महिलाओं ने किया प्रदर्शन