गिरिडीह पुलिस ने 6 साइबर ठगों को भेजा जेल

63

गिरिडीह : साइबर पुलिस ने गुरुवार को छह अपराधियों को दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक बाइक के साथ 38 सिम कार्ड और 16 मोबाइल भी जब्त किया है। पुलिस ने सारे अपराधियों को जेल भेज दिया है। पकड़े गये ठगों में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले का महुदा गांव निवासी उज्ज्वल सिंघा, धनबाद के टुंडी थाना निवासी सूरज मंडल, सिदेश्वर मंडल, गिरिडीह के निमियाघाट थाना इलाके के दीपक साहू अहिलयापुर थाना इलाके का अभिषेक और सुनील मंडल शामिल है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे लोग साइबर अपराध से जुड़े अपराधियों को फर्जी सिम कार्ड उपलब्ध कराने के साथ बैंक अधिकारी बन कर खाता धारकों को ठगा करते थे। अब तक लाखों की ठगी कर चुके थे।

 

ये भी पढ़ें : पोस्ता की खेती को फाइनेंस करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में प्रशासन