‘द केरला स्टोरी’ को बिहार में टैक्स फ्री करने के लिये गिरिराज सिंह ने की मांग 

109

बिहार : सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। फिल्म को जहां आम लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है तो वहीं इसका विरोध भी किया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म को बंगाल में बैन करने का निर्देश दिया है।

वहीं तमिलनाडु में थिएटर एंड मल्टीप्लेक्स ओनर्स एसोसिएशन ने फिल्म को दिखाने से मना कर किया है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भी फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की है। इसे लेकर गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि द केरला स्टोरी को यूपी की तर्ज पर बिहार में भी टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश से नेपाल जा रही फ्लाइट की भारत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने राज्य में फिल्म को बैन करने की घोषणा की है। सीएम ने कहा कि कश्मीर के लोगों को कश्मीर फाइल्स के जरिए बदनाम करने के बाद केरल के लोगों को इस फिल्म के माध्यम से बदनाम किया जा रहा है। ममता ने कहा फिल्म में तथ्यों को तोड़ृ मरोड़ कर दर्शाया गया है। इसलिए नफरत और हिंसा को टालने के लिए पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हो सकता है आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए बंगाल फाइल्स बनाई जायेगी।

 

बंगाल में फिल्म को बैन करने के बाद भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी प्रहार है। इससे पूरे देश को गलत संदेश जा रहा है. वहीं ‘द केरला स्टोरी’के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने फिल्म को बैन के बाद कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। वहीं फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा है कि जब फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है तो फिल्म का विरोध नहीं होना चाहिए।