शादी करने की ज़िद लेकर धरने पर बैठी प्रेमिका

312

बोकारो : बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के रानीटांड़ निवासी एक युवती कसमार के रघुनाथपुर गाँव के रहने वाले अपने प्रेमी चंदन महतो के घर शादी की बात को लेकर धरना पर बैठ गई. युवती का कहना था की जब तक युवक आकर शादी नहीं कर लेता, तब तक वह वहां से नहीं हटेगी. तीन दिनों के बाद कसमार पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और मामले को निपटाया. युवती ने बताया कि चंदन महतो के साथ करीब दो साल से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. चंदन ने उसके साथ शादी का वादा किया है. कहीं और उसकी शादी लगने पर चंदन विरोध करता था और कहा था कि वही उसके साथ शादी करेगा. इस बीच वह हैदराबाद काम करने के लिए चला गया. ऐसी परिस्थिति में उसे उसके घर पर आकर धरना देना पड़ा. इधर गांव वालों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह घर लौटने को तैयार नहीं हुई. युवती के परिजन भी उसके पक्ष में खड़े थे. युवक के गांव में नहीं रहने के कारण कोई निष्कर्ष नहीं निकल रहा था. जिसके बाद युवती के परिजनों ने मामले की जानकारी कसमार पुलिस को दी. कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडे गांव पहुंचे तथा दोनों पक्षों के परिजनों, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ बैठकर मामले को सुलझाया. पंचायत में यह तय हुआ कि दो दिनों के अंदर अगर युवक हैदराबाद से लौटकर युवती के साथ शादी के संबंध में कोई निर्णय नहीं लेता है तो पुलिस युवती के बयान के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी. हालांकि दोनों पक्षों ने शादी कराने की बात कही है. लड़की के पिता ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं थी कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. लड़की अपने प्रेमी के घर आकर धरने पर बैठी उसकी भी जानकारी उसे नहीं थी. पता चलने के बाद उसे घर लाने ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन वह शादी करने की जिद पर अड़ी है.

 

ये भी पढ़ें : Congress विधायक प्रदीप यादव एवं उनके सहयोगियों के कई ठिकानों पर आयकर का रेड