हरिदेवपुर में युवती की हत्या मामलाः एक और व्यक्ति गिरफ्तार
इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को अरुणाभ पात्रा (37) को गिरफ्तार किया
कोलकाताः हरिदेवपुर में डालिया चक्रवर्ती हत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने डालिया चक्रवर्ती की हत्या में शामिल होने के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरप्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अर्जुन दास (51) है। अर्जुन हावड़ा जिले के जगाछा का निवासी है।
इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को अरुणाभ पात्रा (37) को गिरफ्तार किया है। वह उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें नई जानकारी मिल रही है। डालिया का शव बरामद होने के बाद पुलिस को युवती के मोबाइल फोन से अरुणाभ पात्रा का नंबर मिला। लालबाजार के गुप्तचरों ने दोपहर में दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़ेंः होली और डोल यात्रा : दुर्व्यवहार के आरोप में 212 गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि दोल की सुबह हरिदेवपुर में एक युवती का शव मिला था। घटना की जांच के बाद पुलिस को पता चला कि युवती नरेंद्रपुर की रहने वाली है। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान था कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में उन्होंने पाया कि डालिया एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ी हुई थी। इसी दौरान डालिया का परिचय अरुणाभ से हुआ था।
पहले एक सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले अरुणाभ डालिया के एजेंट के तौर पर काम करता था। पुलिस के मुताबिक पैसे के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के चलते अरुणाभ ने डालिया की हत्या कर दी। डालिया सोमवार शाम करीब 4 बजे नरेंद्रपुर घर से निकली थी। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को पता चला कि डालिया हरिदवपुर इलाके में किराए के फ्लैट में अरुणाभ से मिलने गयी थी। यहीं उनके बीच नोकझोंक हुई।
इसके बाद डालिया की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस का मानना है कि अरुणाभ ने डालिया के शव को ठिकाने लगाने के लिए अर्जुन को बुलाया था। वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि डालिया की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।