‘एक करोड़ दो वरना…’ सांसद बनने के कुछ दिन बाद ही पप्पू यादव पर रंगदारी मांगने का आरोप!

1 करोड़ की रंगदारी मामले में FIR दर्ज

116

बिहार : बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उनके खिलाफ फोन पर रंगदारी माँगने के आरोप में मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मीडिया के मुताबिक, बीते 4 जून 2024 को फर्नीचर व्यवसाई के मोबाइल पर पप्पू यादव के करीबी अमित यादव ने धमकी दी कि 5 साल पूर्णिया में रहना है तो एक करोड़ रूपए देने होंगे। इसके अतिरिक्त, उन्हें जान से भी मारने की धमकी दी गई है। इस शिकायत के आधार पर सांसद पप्पू यादव और अमित यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 93/2024 दिनांक 10.06.2024 धारा-385/504/506/34 भादवि में मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। फर्नीचर व्यवसाई की शिकायत पर आरोप है कि तीन साल पहले माननीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा रंगदारी टैक्स की माँगी गई थी।

 

ये भी पढ़ें : 77वें जन्मदिन पर लालू यादव काटेंगे 77 पाउंड का केक, RJD कार्यालय में लगे बधाई पोस्टर

बाहुबली और दबंग की छवि वाले पप्पू यादव के खिलाफ अलग-अलग थानों में 41 केस लंबित हैं। उन्हें दो मामलों में सजा भी हो चुकी है, जिनमें वह जमानत पर हैं। पूर्णिया के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि एक फर्नीचर व्यवसाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पप्पू यादव के द्वारा एक कारोबारी से फोन पर 1 करोड़ रुपए की डिमाँड की गई थी। पप्पू यादव ने बिहार के पूर्णिया से सांसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उन्हें 2024 में लोकसभा के सदस्य बनाया गया था। लेकिन उनके खिलाफ एक कारोबारी के आरोपों के बाद उन्हें जुर्माना किया गया है। पप्पू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले की जाँच शुरू हो चुकी है। उनके प्रति लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी और अगर सबूत मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।