अच्छे पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

168

राँची : रांची जिला ग्रामीण क्षेत्र के दो डीएसपी और कई थाना प्रभारियों को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सम्मानित किया है. एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और डायरी पेन देकर उनके कार्यों कि प्रशंसा की. इन अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में अपराध अनुसन्धान और विधि व्यवस्था को कायम रखने में काफ़ी बेहतर कार्य किया है. सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस उपाधीक्षक सिल्ली,  अनिमेष नैथानी, पुलिस उपाधीक्षक खलारी,  पु०नि० महेंद्र करमाली थाना प्रभारी टाटीसिल्वे,  पु०अ०नि० विनय यादव थाना प्रभारी मांडर, 5. पु०अ०नि० ब्रजेश कुमार तत्कालीन थाना प्रभारी अनगड़ा,  पु०अ०नि० सुकुमार हेंब्रम थाना प्रभारी लापुंग,  पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी  तमाड़ एवं पु०अ०नि० आकाश दीप थाना प्रभारी  सिल्ली  शामिल हैं.

 

ये भी पढ़ें : बिहार से आये मजदूर की केरल में पीट-पीटकर हत्या!

 

इसके पूर्व एसपी ने विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। साथ ही आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए. अपराध नियंत्रण में पिछले 02 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ,शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी, क्षेत्र में पैसों के आवागमन मे थाना स्तर से बल को प्रतिनियुक्त करना, संवेदनशील चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराना, C.C.T.N.S-IIF 2 FORM को समय पर अपलोड करने,अनुसंधान नियंत्रण में यू0डी0 कांडों,  लंबित पोक्सो एक्ट के साथ वर्ष 2018 के कूल 82 कांड का समीक्षो उपरांत उसके निष्पादन हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया।