मुरी : मुरी जंक्शन स्थित लाइन नंबर दो पर कोयला लदे मालगाड़ी ट्रेन के एक बोगी में आग लग गयी। जिसके बाद धुआँ निकलते देख रेलवे क्रमचारी द्वारा पानी देकर धुआँ को बंद कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बरकाकाना से कोयला लदी मालगाड़ी चक्रधरपुर जा रही थी। इसी बीच हारुबेरा स्टेशन पर उक्त बोगी से धुआँ निकलते देखा गया। जिसके बाद इसकी सुचना मुरी रेलवे अधिकारी को दिया गया। मालगाड़ी को मुरी स्टेशन लाकर लाइन न. दो पर खड़ी कर दी गयी और देखा गया की उक्त बोगी से काफी धुआँ निकल रहा है, जिसके बाद कैरेज विभाग के कर्मचारी जी.के.पाठक और मलाई कांति कुमार ने पाइप के द्वारा पानी डालकर धुआँ को बुझाने का काम किया और वही देखा गया की बिना सेफ्टी के कितनी लापरवाही से बिना हेलमेट के बोगी मे चढ़कर धुआँ को पानी से बंद कराने का काम किया गया अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो यह जिम्मेदारी किसकी है। वही इस मौके पर चीफ यार्ड मास्टर एम एस खान, कैरेज विभाग के चीफ अनुभाग अभियंता दीपक कुमार समेत कई रेल कर्मी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : कुपवाड़ा में 4 आतंकी ढेर, पीओके से घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश