दत्तपुकुर विस्फोट मामले में सरकार जिम्मेवारी से नहीं बच सकती: टीएमसी विधायक

57

बारासात: तृणमूल विधायक चिरंजीत चक्रवर्ती ने उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर में अवैध पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट मामले में अपनी पार्टी की सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। साथ ही, उन्होंने राज्य पुलिस के खिलाफ भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। विधायक ने स्पष्ट कहा कि सरकार इतने बड़े विस्फोट की जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। मंगलवार रात विधायक चिरंजीत ने अपने विधानसभा क्षेत्र बारासात में शिक्षक दिवस के एक कार्यक्रम के मंच से संबोधन करते हुए एक के बाद एक कई मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट किया। बारासात ब्लास्ट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल विधायक ने कहा कि अगर कोई विफलता है तो वह सभी की है। किसी एक को दोष देने का कोई मतलब नहीं है। सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। मेरा मानना है कि सरकार, प्रशासन सभी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।