मतदान के दिन राज्य में सरकारी छुट्टियां

, नवान्न ने जारी की अधिसूचना

68

कोलकाता, सूत्रकार : लोकसभा चुनाव के दिनों में राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। नवान्न ने गुरुवार को एक अधिसूचना के माध्यम से निर्णय की घोषणा की। उस केंद्र में चुनाव के दिन कर्मियों को सवैतनिक अवकाश मिलेगा। नवान्न की अधिसूचना में इसकी जानकारी दी गयी।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि निजी कर्मचारियों को उन दिनों छुट्टी दी जाएगी। हालांकि, श्रम विभाग की ओर से अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

इस साल सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान क्षेत्रों के सभी कार्यालय बंद रहेंगे। उदाहरण के लिए 19 मई को पहले चरण के मतदान के दिन कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

इसी प्रकार अन्य मतदान दिवसों को भी सार्वजनिक अवकाश माना जायेगा। इतना ही नहीं, अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर काम करने वाले कर्मियों को भी अपने क्षेत्र में मतदान के दिन छुट्टी मिलेगी।

इसके अलावा सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन स्कूलों को मतदान केंद्र के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, वहां मतदान से पहले के दिनों में स्थानीय छुट्टियां रहेंगी।

मतदान प्रक्रिया में शामिल सरकारी कर्मचारियों को अगर देर रात तक काम करना पड़ता है तो उन्हें मतदान के अगले दिन विशेष छुट्टी दी जायेगी। साथ ही अगर किसी कारणवश किसी बूथ पर दोबारा चुनाव होता है तो उस दिन उस क्षेत्र के सरकारी कर्मचारियों को भी छुट्टी मिलेगी।

माना जा रहा है कि वोटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए ये छुट्टी दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए सवैतनिक अवकाश का प्रस्ताव किया गया है कि वेतन कटौती के डर से कोई भी कर्मचारी मतदान से अनुपस्थित न रहे।

हालांकि, मतदान के दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित करना अनिवार्य हो गया है। उस दस्तावेज के अनुसार, नवान्न ने गुरुवार को छुट्टी अधिसूचित की है।