60/40 नियोजन को रद्द करें सरकार, 3-4 ग्रेड नौकरी पर झारखंडियों का अधिकार : मथुरा महतो

108

रांची : विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक और टुंडी से झामुमो विधायक मथुरा महतो ने अपनी ही सरकार को आईना दिखा दिया है, झामुमो विधायक ने साफ शब्दों में कहा कि हेमंत सरकार की 60 / 40 नियोजन नीति झारखंड के आदिवासी और मूलवासी के खिलाफ है और अविलम्ब रद्द कर देना चाहिए. छात्रों के आंदोलन को पूरी तरह समर्थन देते कहा कि उनकी मांग जायज है, और छात्रों को लिखित रूप में समर्थन भी दे दिया है. झामुमो विधायक ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकारियों पर झारखंड के लोगों का शत प्रतिशत अधिकार बनता है, नई नियोजन नीति किसी भी दृष्टिकोण से झारखंड के युवाओं के हित में नहीं है, उन्होंने अपना विचार और सलाह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लिखित रूप में भी दे दिया है.

 

ये भी पढ़ें : किक बॉक्सिंग का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 अगस्त से

 

सत्ता रूढ़ दल के सचेतक मथुरा महतो ने कहा कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो के परिवार से ही किसी को चुनाव लड़ाया जायेगा, इसका फैसला पार्टी और परिवार को करना है. मंत्री पद को लेकर मथुरा महतो ने कहा कि मंत्री भी जगरनाथ महतो के परिवार से ही होना चाहिए, उनका मंत्री पद पर कोई दावा नहीं है और ना ही उन्होंने मांग की है. दुख के इस घड़ी में हम सभी स्व जगरनाथ महतो के परिवार के साथ खड़े हैं. विधायक मथुरा महतो ने कहा कि नए संसद भवन के उदघाटन को लेकर कहा कि झामुमो विपक्ष के साथ है और उनकी पार्टी भी उदघाटन समारोह का बहिष्कार करेगी. उन्होंने माना कि नए संसद भवन का उदघाटन राष्ट्रपति से ही कराया जाना चाहिए.