राज्यपाल के बयान पर राजीव सिन्हा ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

राज्यपाल के मुख से आयोग को कठोर आलोचना भी सुनने को मिली है

65

कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग और राजभवन के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। नामांकन के दौरान से लेकर अब तक हुई हिंसा और उसके बाद आयोग की भूमिका से राज्यपाल सीवी आनंद बोस बेहद नाराज हैं। राज्यपाल के मुख से आयोग को कठोर आलोचना भी सुनने को मिली है। राज्यपाल ने गुरुवार को हल्दिया में कहा कि हिंसा में खून की हर बूंद के लिए आयोग जिम्मेवार है।

राज्य चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा से शुक्रवार को इस बारे में पूछा गया तो कमिश्नर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। राजीव सिन्हा ने हाथ फेरते हुए कहा कि मैं क्या कहूं, मुझे कुछ नहीं कहना है। राज्य में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को है। नामांकन जमा करने के दौरान हिंसा की शिकायतें थीं। दक्षिण 24 परगना के भागंड़ और कैनिंग, पूर्वी बर्दवान के बरशूल, मुर्शिदाबाद के डोमकल, उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा समेत कई जिलों में भारी हिंसा हुई थी। इस दौरान जानमाल की हानि भी हुई।

नामांकन करने और नामांकन वापसी को दौरान भी राज्य में हर जगह हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस संबंध में राज्यपाल को भी पत्र भेजा गया है। इसके बाद राजभवन में शिकायतों के लिए एक पीस रूम भी खोला गया है।