राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त के मामले में कहा

इंतजार कीजिए और देखिए क्या होता है

65

कोलकाता: नए राज्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर नवान्न की ओर से भेजी गई फाइल ने अब तक राजभवन की मंजूरी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। राज्यपाल की मंजूरी समय से मिल पाएगी या नहीं, इस पर सवाल उठने लगे हैं।  यदि नहीं, तो क्या राज्य-राज्यपाल में संघर्ष फिर से शुरू हो जाएगा? राजनीतिक गलियारों में इन दिनों इस तरह के सवाल उठ रहे हैं।  राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खुद राज्य चुनाव आयोग से जुड़ी फाइल के बारे में खुलकर सामने आए हैं। बुधवार को जब राज्यपाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में नहीं हूं। इंतजार करो और देखो क्या होता है।

सौरभ दास वर्तमान में राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है। राज्य चुनाव आयुक्त के तौर पर सौरभ दास का कार्यकाल इसी महीने की 29 तारीख को खत्म हो रहा है। ऐसे में नवान्न राजीव सिन्हा को नया राज्य चुनाव आयुक्त बनाना चाहता है। राजीव सिन्हा पूर्व में राज्य के मुख्य सचिव के रूप में काम कर चुके हैं।

मालूम हो कि राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में राजीव सिन्हा के नाम के प्रस्ताव को लेकर 18 मई को नवान्न से एक फाइल राजभवन भेजी गई थी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक राज्यपाल ने फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। यही चर्चा राजनीतिक गलियारों में शुरू हो गई है।

ज्ञात हो कि राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में सौरभ दास का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका था। उनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो गया था लेकिन फिर राज्य चुनाव आयुक्त के रूप में उनका कार्यकाल दो महीने के लिए और बढ़ा दिया गया। वह बढ़ी हुई अवधि भी समाप्त होने वाली है। ऐसे में राज्य चाहता है कि राज्य के पूर्व मुख्य सचिव राजीव सिन्हा को नया राज्य चुनाव आयुक्त बनाया जाए। राज्य की ओर से राजभवन को भी प्रस्ताव भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक अभी इस पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं मिले हैं।