DA प्रर्दशनकारियों का 19 जनवरी को महाजुलूस

अचल हो सकता है मध्य कोलकाता

50

कोलकाता, सूत्रकार : चार नहीं, 40 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता या डीए चाहते हैं, इस मांग को लेकर फिर से संग्रामी यूथ मंच सड़कों पर उतर रहा है। वह 19 जनवरी को कोलकाता में महाजुलूस निकालेगा। इसके साथ उसने प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी से मिलने की भी मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर संग्रामी यूथ मंच के बैनर तले लगातार भूख हड़ताल का आह्वान भी किया है। इतना ही नहीं, उसने सरकारी दफ्तरों में गतिरोध पैदा करने की चेतावनी भी दी।

पिछले महीने सीएम ने राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ा दी थी। लेकिन फिर भी उक्त मंच के बैनर तल्ले आंदोलन जारी है। प्रर्दशनकारियों का आरोप है कि केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के बीच डीए में 36 फीसदी से ज्यादा का अंतर है। इसके खिलाफ 19 जनवरी को महाजुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस सियालदह और हावड़ा से शहीद मीनार तक आएगा। उन्होंने उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने का समय भी मांगा है।

मंच के संयोजक भास्कर बोस ने कहा कि मैं पहले मुख्य सचिव वीपी गोपालिका से मिला था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब मैं मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करना चाहता हूं। वह आएं और समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि मांग पूरी न होने पर लगातार अनशन शुरू किया जाएगा।