रांची : अपर न्यायायुक्त योगेश कुमार सिंह की अदालत ने मंगलवार को दादा-दादी की हत्या करने के आरोपित पोते मंगलू उरांव को अदालत ने दोषी करार दिया है। अदालत ने सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 31 मई की तिथि निर्धारित की है। सरहुल पर्व मनाने के नाम पर पैसा नहीं देने पर पोते से दादा-दादी की हत्या कर दी थी। पैसा नहीं मिलने पर उसने आवेश में आकर इस घटना को अंजाम दिया था। उल्लेखनीय है कि बेड़ो थाना क्षेत्र के घाघरा पंचायत स्थित कैरो गांव में 22 साल के पोते मंगलू उरांव ने बूढ़े दादा मंगरा उरांव और दादी चरिया की हत्या 14 अप्रैल 2021 को कर दी थी।
ये भी पढ़ें : RPF रांची ने रेल्वे टिकट की कालाबाजारी कर रहे एक दुकानदार को पकड़ा