लोक आस्था का महापर्व 4 दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ शुरू

सीएम नीतीश कुमार ने सूर्यदेव से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है. 

90

कोलकाताः लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है.  इसमें व्रती महिलाएं लगातार 36 घंटे निर्जला व्रत रखती हैं. चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का शुक्रवार के  दिन नहाय-खाय, शनिवार दिन खरना, रविवार को  संध्या अर्ध्य और सोमवार को उगते सूर्य का अर्घ्य देते हुए समापन होगा.

कोलकाता के विभिन्न घाटों जैसे मल्लिक घाट,  बाग बाजार घाट, जगन्नाथ घाट सहित आस-पास के जिलों में भी तालाब और नदियों की सफाई पूरी कर ली गयी है.
 वहीं, दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महापर्व छठ की शुभकामनाएं दी है.
सीएम नीतीश कुमार ने सूर्यदेव से राज्य की प्रगति, सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है.
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा है- लोक आस्था के 4 दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर शुभकामनाएं. यह आत्मानुशासन का पर्व है.  लोग शुद्ध अन्तःकरण और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं.

 

महापर्व छठ को देखते हुए लोग विभिन्न बाजारों में काफी भीड़ भी देखी जा रही है. महंगाई होने के बाद भी लोगोंस की उत्साह में कमी नहीं देखी जा रही है.

गौरतलब है किहिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पष्ठी तिथि पर छठ पूजा मनाई जाती है. आम बोल चाल में कहा जाता है कि दिपावली के छठे दिन छठ पर्व मनाया जाता है.

छठ पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की भी पूजा की साथ की जाती है. छठ पर्व में वर्ती संतान प्राप्ति, कुशलता, सुख-समृद्धि और उनके दीर्घायु होने के लिए व्रत करती हैं.