एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत राज्य से 27 बच्चों का दल गोवा रवाना

51

रांची : केंद्र सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के अंतर्गत देश की बहुभाषी थीम को गति देने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों के विभिन्न सरकारी स्कूलों में गत वर्ष आयोजित हुए भारतीय भाषा उत्सव 2023 (भाषाएं अनेक, भाव एक) में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले शीर्ष 25 विद्यालयों का चयन राज्य स्तर पर हुआ है। इन 24 जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गोवा राज्य के स्कूली बच्चों से मिलवाया जाएगा करवाया जायेगा। इस पारस्परिक वार्तालाप से राज्य के स्कूली बच्चे गोवा राज्य के स्कूली बच्चों के साथ बातचीत कर एक-दूसरे की सांस्कृतिक और भाषायी विविधता की जानकारी प्राप्त करेंगे। राज्य के चयनित बच्चों की टीम समन्वयक अंजलि गांगुली और रेनू जायसवाल के साथ रविवार को गोवा के लिए रवाना हुई। टीम को राज्य के नोडल इंस्टिट्यूट जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने शुभकामनाओं एवं अपने मार्गदर्शन के साथ रवाना किया। इस कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी बादल राज बनाये गए हैं। भारतीय भाषा उत्सव का समापन विगत वर्ष 11 दिसंबर, 2023 को महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती पर हुआ था।

ये भी पढ़ें : पुलिस मुख्यालय ने प्रतिनियुक्ति के लिए SSP और SP को लिखा पत्र

इन बच्चों का हुआ चयन :

अंशु मुंडा, संध्या कुमारी, गुड़िया कुमारी, माधवी गुप्ता, कैलाश रजक, बार्बी मजूमदार, मोनी सबर, टुनटुनी सबर, श्रेयश कुमार, मंजली किस्कू, मेरिशा हांसदा, नागी सोय, हीरा सांगा, सिंपी कुमारी, मोहम्मद इस्माइल, रिशु कुमार, रजनीश पासी, मयंक जयसवाल, मुस्कान कुमारी, विद्या कुमारी, वर्षा कुमारी, अनन्या सिन्हा, मुस्कान कुमारी, आर्या कुमारी ओझा, लक्ष्मी कुमारी, अजल कुमारी, माही कुमारी।