गुजरातः चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत, 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण

पीएम मोदी भी होंगे शामिल

181

गुजरातः गुजरात चुनाव के रुझानों में बीजेपी की लहर में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गुम से दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी 150 सीटों से ज्यादा पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 19 और आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर आगे चल रही है। अन्य दल 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिख रही है, वहीं ,हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता बदलने का ‘रिवाज’ बदलता हुआ नहीं दिख रहा है।

इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर गुजरात को बधाई दी है।

गुजरात (Gujarat Election Results) के रुझानों में भाजपा 154 सीटों पर आगे चल रही है, अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो भाजपा की अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election Results) में कांग्रेस पार्टी 39 सीटों पर आगे चल रही है।

ऐसे में वहां कांग्रेस, भाजपा से शासन छीनते हुए दिख रही है। दोपहर 1 बजे तक गुजरात में भाजपा 154, कांग्रेस (Congress) 19, आम आदमी पार्टी 6 और अन्य तीन सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 39, भाजपा 26 और अन्य तीन सीटों पर आगे हैं।

छह विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव (Bypoll Results) की बात करें तो यूपी की मैनपुरी (Mainpuri Bypoll) लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव (Dimple Yadav) आगे चल रही हैं।

ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेडी उम्मीदवार बर्षा सिंह, छत्तीसगढ़ की भानूप्रतापपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मनोज, उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार मोहम्मद आसिम राजा, बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता और राजस्थान की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अनिल के शर्मा आगे चल रहे है।

विधानसभा चुनावों (Gujarat Election Results) की मतगणना जारी है। इसके लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए है। रुझानों में बीजेपी ने ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बीजेपी 158, कांग्रेस 16 ,आप 5 और अन्य 3 पर आगे है।  बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित इस राज्य के 33 जिलों की 182 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को हुआ थ।

गुजरात में पारंपरिक प्रतिद्वंदी बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की दमदार मौजूदगी के कारण इस बार चुनावी मुकाबला त्रिकोणीय हुआ था।

इसे भी पढ़ेंः अमित शाह के साथ गुरुवार को सुकांत मजूमदार की बैठक

बता दें कि, वोटिंग के बाद के सर्वेक्षणों में गुजरात में बीजेपी के लगातार सातवीं बार सत्तासीन होने का अनुमान जताया गया था।  बीजेपी को 117 से 151 सीटें, कांग्रेस को 16 से 51 सीटें और ‘आप’ को दो से 13 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था।

गुजरात में यदि बीजेपी जीतती है, तो वह दूसरी ऐसी पार्टी बन जाएगी, जिसने लगातार सात विधानसभा चुनाव जीते हैं। इससे पहले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने पश्चिम बंगाल में लगातार सात चुनाव जीते थे।

गौरतलब है कि, गुजरात में बीजेपी पिछले 27 साल से सत्ता में है। यहां उसके सामने इस बार एंटी अनकंबेंसी की चुनौती तो थी लेकिन पीएम मोदी के रूप में एक ट्रंप कार्ड भी था, जिसके सहारे बीजेपी को उम्मीद थी कि वो इस चुनौती से पार पा लेगी।

पीएम मोदी ने इस बार गुजारत में जमकर प्रचार भी किया, जिसमें अहमदाबाद में 40 किलोमीटर लंबा रोड शो शामिल था।