अगर मैं नुसरत की जगह होता तो आखिरी सवाल का जवाब देता: मदन

83

 

कोलकाता: अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कमरहट्टी के विधायक मदन मित्रा ने अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ बयानबाजी करके चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है, अगर कोई शिकायत उठाई जाती है, तो किसी को खड़ा होना होगा और उसका सामना करना होगा। अगर सवालों से बचा जाएगा तो लोगों के मन में संदेह और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर मैं सवाल टालता हूं तो लोगों के मन में सवाल उठेगा कि मैंने सवाल क्यों टाला। अगर मैं नुसरत की जगह होता तो आखिरी सवाल का जवाब देता क्योंकि यदि उत्तर न दिया गया तो प्रश्न रह जायेगा।

यहां बता दें कि बशीरहाट की सांसद नुसरत का नाम फ्लैट भ्रष्टाचार मामले में उभर कर सामने आया है। इस आरोप के बाद से नुसरत से कोई संपर्क नहीं हो सका था। बुधवार को सांसद ने कोलकाता प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी आरोपों को खारिज कर दिया। लेकिन उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय, उन्होंने अपना आपा खो दिया और आखिरी सवाल का जवाब दिए बिना प्रेस कांफ्रेंस केवल 7 मिनट में शेष कर दिया।