कोलकाता, सूत्रकार : रविवार को कोलकाता पुलिस की हाफ मैराथन होने जा रही है जिसकी वजह से महानगर की कई महत्वपूर्ण सड़कें सुबह से ही बंद रहेंगी। पुलिस की ओर से पहले ही एक ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की जा चुकी है।
उदाहरण के तौर पर शनिवार रात 10 बजे से रेड रोड पर सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी। सिर्फ रेड रोड ही नहीं बल्कि कई अन्य सड़कों पर भी ट्रैफिक नियंत्रण किया गया है।
रविवार सुबह चार बजे से अप एवेन्यू, एजेसी बोस रोड पर हेस्टिंग्स चौराहे से मल्लिकबाजार लेन, खिदिरपुर रोड, एस्प्लेनेड रैंप, जवाहरलाल नेहरू रोड, डफरिन रोड और मेयो रोड पर किसी भी मालवाहक वाहनों को चलने की अनुमति नहीं होगी।
इन सड़कों पर मालवाहक वाहन दोपहर 12 बजे से या मैराथन समाप्ति तक बंद रहेंगे। रेड रोड के अलावा खिदिरपुर रोड, कैसुरीना एवेन्यू, लवर्स लेन, क्वींसवे, हॉस्पिटल रोड, आरआर एवेन्यू, एजीसी बोस रोड, मां फ्लाई ओवर, मेयो रोड (आवश्यकतानुसार), शेक्सपियर सारणी, सर्कस एवेन्यू, जवाहरलाल नेहरू रोड (आवश्यकतानुसार) और आउट्राम रोड (आवश्यकतानुसार) जैसी महत्वपूर्ण सड़कें भी दोपहर 12 बजे तक या मैराथन खत्म होने तक बंद रहेंगी।