राष्ट्रपति समेत सब ने दी नववर्ष की बधाई

164

नई दिल्लीः दुनियाभर में नये साल 2023 का आगाज होती ही लोगों में भारी उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। नववर्ष के स्वागत के साथ पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है।

अंग्रेजी नववर्ष के मौके पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री से लकर राजनीतिक नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी और उम्मीद जताई कि साल 2023 लोगों के जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आये।

राष्ट्रपति ने देशवासियों से राष्ट्र की एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लेने को कहा।

राष्ट्रपति ने ट्वीकर लिखा, सभी को नववर्ष मुबारक! विदेशों में रहने वाले सभी साथी नागरिकों और भारतीयों को बधाई और शुभकामनाएं। वर्ष 2023 हमारे जीवन में नई प्रेरणा, लक्ष्य और उपलब्धियां लेकर आये। आइए हम एकता, अखंडता और समावेशी विकास के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का संकल्प लें।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। पीएम  मोदी ने देशवासियों को बधाई देते एक ट्वीट में लिखा, वर्ष 2023 आप सभी के लिए मंगलमय हो ! यह वर्ष आशा, खुशियों और ढेर सारी सफलताओं से भरा हो। आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक खास संदेश नए वर्ष के मौके पर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके अलग ही अंदाज में नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

राहुल गांधी ने देशवासियों को कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर भारत जोड़ो यात्रा की वीडियो को शेयर किया है, जिसे पिछले साल सितंबर माह में शुरू किया गया है। राहुल गांधी ने ट्वीटर करके लिखा, उम्मीद है 2023 में हर हली, हर गांव, हर शहर में खुलेगी मोहम्मत की दुकान। आप सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं।

वहीं, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। सीएम ममता बनर्जी ने फेसबुक पर नये साल की बधाई देते हुए लिखा, नववर्नष में सभी का जीवन आनंद, अच्छे स्वास्थ्य, शांति और समृद्धि से भरा रहे।