हरिदेवपुर : वकील को आग्नेयास्त्र दिखाकर 10 हजार रंगदारी वसूला, 1 गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी देकर मांगा था और 2 लाख रुपये
कोलकाता : वकील को आग्नेयास्त्र दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोप में हरिदेवपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मिठुन कुलू के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक आग्नेयास्त्र और एक मोटरसाइकिल जब्त की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को हरिदेवपुर के नोना मठ के रहने वाले व वकील सुमन नाथ ने मिठुन व अन्य के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी।
यह भी पढ़े: शराब से मौत पर मुआवजा नहीं- नीतीश कुमार
शिकायत के अनुसार, शुक्रवार को मिठुन कुलू अन्य साथियों के साथ उनके सीनियर वकील के पास गये थे और उन्हें आग्नेयास्त्र दिखाकर उनके पास से 10 हजार रुपये ले लिया। इतना ही सुमन नाथ ने ये भी आरोप लगाया कि इसके बाद भी मिठुन ने जान से मारने की धमकी देकर और 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद ही मामले की शिकायत थाने में दर्ज करायी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना को लेकर रंगदारी, षड्यंत्र सहित कई आईपीसी की धारा और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी।
जांच में शनिवार की सुबह हरिदेवपुर थानांतर्गत नंदनपल्ली इलाके से मिठुन कुलू को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से आग्नेयास्त्र जब्त किया गया। इसके साथ ही जिस मोटरसाइकिल से वह रंगदारी वसूलने के लिए आया था, उक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है। इस मामले में डीसी (बेहला) सौम्य राय ने बताया कि मिठुन से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है उसने उक्त वकील से रंगदारी क्यों मांगी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।